Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
गरियाबंद

Gariyaband: स्वाधीनता दिवस पर स्वाधीनता क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन,थाना प्रभारी ने खिलाड़ी बनकर खेला मैच,लोगों में दिखा रोमांच

रवि तिवारी@देवभोग। (Gariyaband) स्वाधीनता दिवस पर स्वाधीनता क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन देवभोग के कचनाध्रुवा मिनी स्टेडियम में किया गया। मैच में पुलिस की टीम ने भी हिस्सेदारी लिया। टीम की कमान थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस ने संभाली। इस दौरान अंचल के क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ रंग में रंगे नजर आए देवभोग थाना प्रभारी। (Gariyaband) रोमांचक मैच में देवभोग 11 ने जीत दर्ज की। टीम को थाना प्रभारी ने 5 हजार के साथ शील्ड देकर पुरुस्कृत किया।

Bilaspur: रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही से सड़क पर दौड़ा इंजन, पूरी तरह से क्षतिग्रस्त, बिजली के खंभे धाराशाई, मौके पर पहुंचा रेलवे सुरक्षा अमला, कोई जनहानि नहीं

(Gariyaband) इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि अंचल के युवाओं में क्रिकेट के प्रति एक जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता हैं। बैस ने कहा कि खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ इस आयोजन को खेलकर अच्छा उदाहरण पेश किया हैं। उन्होंने युवाओं के खेल प्रेम को देखते हुए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया।

वहीं आयोजन में शामिल होने के बाद खिलाड़ी रंजीत पात्र और पुरुषोत्तम निषाद ने भी थाना प्रभारी की बहुत ज्यादा प्रशंसा किया। दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि थाना प्रभारी ने इस आयोजन में हिस्सा लेकर खेला और सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया,इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

Kanker: भगवान को मनाने में जुटे किसान, अल्पवर्षा ने बढ़ाई चिंता, 80 फीसदी तक फसलें हुई खराब, 18 देवों के स्थल पर पहुंचकर विधिवत पूजा कर मांगी मन्नतhttps://khabar36.com/kanker-farmers-engaged-in-celebrating-god/

5 महिलाओं का किया गया सम्मान

थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस ने स्वत्रंता दिवस के अवसर पर 5 महिलाओं का श्रीफल और शाल भेंटकर सम्मान किया। थाना प्रभारी ने कहा कि उनके नजर में महिलाओं का सम्मान सबसे पहले हैं।  बैस ने स्वत्रंता दिवस के अवसर पर कड़क अंदाज़ में कहा कि महिलाओं को जो भी प्रताड़ित करेगा या फिर महिलाओं से सम्बंधित जो भी शिकायत थाना तक आएगा,उस पर तत्काल कार्रवाई कर उचित कार्रवाई किया जाएगा। यहां बताना लाज़मी होगा कि थाना प्रभारी बैस कानून के कड़क अफसर माने जाते हैं, इसी का परिणाम हैं कि थाना देवभोग में सात माह में 224 अपराध पंजीबद्ध हुए हैं,वहीं थाना प्रभारी के नेतृत्व में 190 अपराध का निकाल किया गया हैं।

Related Articles

Back to top button