रायपुर

BJP welcomes removal of parking charge: तेलीबांधा तालाब में मोटरसाइकल स्टैंड ठेका रद्द किए जाने का बीजेपी ने किया स्वागत, कही ये बात

रायपुर। (BJP welcomes removal of parking) तेलीबांधा तालाब में घूमने फिरने आये लोगो से मनमानी वसूली के नाम पर अचानक स्टैंड का ठेका जारी कर दिया गया था। दो दिन पूर्व बकायदा बड़े बड़े बोर्ड स्टेंड ठेका के लगा दिए गए रेट भी मनमाने जिसका राजधानी की जनता ने खुलकर विरोध किया।

भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा की जिस तरह एकाएक तेलीबांधा तालाब में स्टैंड का ठेका जारी होने की प्रक्रिया हुई वह कोई भूलवश नही बल्कि सोची समझी रणनीति का हिस्सा है भविष्य में तेलीबांधा तालाब का व्यवसायिक उपयोग होने वाला है। (BJP welcomes removal of parking)  जिस पर निश्चित उस स्थल पर भीड़ भी उमड़ेगी उस भीड़ से कमाई कितनी ज्यादा की जा सकती है।

(BJP welcomes removal of parking) इस नियत से आनन फानन में स्टैंड की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई महापौर का यह कहना की भूलवश यह हुआ गले नही उतरता दो दिन से बोर्ड लग गए तमाम सोशल मीडिया में विरोध के स्वर उभरने लगे लेकिन न महापौर को यह ध्यान आया न ही निगम प्रशासन को जब लगा की विरोध ज्यादा बढ़ रहा।

 तब यह कहकर आदेश वापस लेना की गलती से हो गया समझ से परे है, लेकिन महापौर ने इशारों इशारों में यह संकेत भी दे दिया की भविष्य में तेलीबांधा तालाब में कमर्शियल गतिविधियां चालू होगी। उस स्थिति में भीड़ को रोकने स्टैंड का ठेका दिया जा सकता है। यदि भविष्य में कभी भी तेलीबांधा स्थल पर स्टैंड का ठेका दिया जाता है तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा सड़क को पार्किंग स्थल बनाना वैसे भी नियम विरुद्ध है।

Police action on drugs: नशीले कारोबार के नेटवर्क का खुलासा, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1.50 लाख रुपए की नशीली दवा जप्त

गौरतलब है कि जधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब (Telibandha pond of capital Raipur)  में निगम द्वारा जारी पार्किंग के निर्देश को महापौर एजाज ढेबर ने वापस लिया.

<p>महापौर एजाज़ ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) ने त्रुटिवश आदेश जारी होने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता को किसी भी गार्डन या अन्य सार्वजनिक स्थल पर पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा

पार्किग चार्जिग लगाने का हुआ था आदेश जारी

(No Parking Charge in Raipur)तेलीबांधा तालाब किनारे जाकर बैठकर परिवार के साथ वक्त बिताना अब फ्री में नहीं होगा। रायपुर के लोगों को इसके लिए अब पैसे देने होंगे। शुक्रवार को यहां पार्किंग रेट लिस्ट टांग दी गई जोकि अब तक मुफ्त थी। शाम होते ही यहां इसका विरोश शुरू कर दिया गया। तालाब के किनारे भाजपा नेता अमित चिमनानी पहुंच गए।

इनके साथ तेलीबांधा के ही रहने वाले कुछ लोग भी मौजूद थे। इन सभी के हाथों में पार्किंग शुल्क का विरोध करने लगे। अमित चिमनानी ने कहा कि आम लोगों की कमाई यहां लूटने का काम हो रहा है। सभी गाड़ियां सड़क के किनारे खड़ी होती हैं जब यहां पार्किंग ही नही है तो पार्किंग के नाम पर वसूली क्यों हो रही है।

State Congress chief spokesperson statement: मोदी सरकार की गलत नीतियो के कारण वैक्सीन की कमी – कांग्रेस

छुट्टियों पर आते है हजारों लोग

(No Parking Charge in Raipur)राजधानी के तेलीबांधा तालाब को लगभग 10 साल पहले नई तरह से सजाया गया है। इससे पहले तालाब कि किनारे बस्ती थी। ये हटाकर इसे तालाब के एक किनारे पर BSUP मकान बनाकर शिफ्ट किया गया है। तालाब के किनारे लगी लाइट्स को मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके की थीम पर क्रिएट किया गया है। इस वजह से बोल-चाल में लोग इसे रायपुर का मरीन ड्राइव कहते हैं। शनिवार-रविवार की शाम यहां आम दिनों में 10 हजार के करीब लोग पहुंचते हैं। तालाब कि सामने की सड़क पर 50 से ज्यादा फूड स्टॉल और फूड आउटलेट हैं जो देर रात तक गुलजार रहते हैं। पार्किंग का शुल्क लगाकर नगर निगम मोटी रकम वसूलने की तैयारी में हैं।

तालाब के किनारे रिक्रिएशन पार्क की तैयारी
अब करीब आठ करोड़ रुपए की लागत से तेलीबांधा तालाब के किनारे रिक्रिएशन पार्क का काम शुरू किया गया था, जिसका ढांचा तैयार कर लिया गया। उम्मीद की जा रही है कि इस साल के आखिर में इसे पूरा कर लिया जाएगा। पिछले चार साल से तेलीबांधा तालाब के सामने सबसे ज्यादा भीड़ लगती है, जो आधी रात तक रहती है। निगम ने तेलीबांधा तालाब का एक बड़ा हिस्सा अहमदाबाद की एक प्राइवेट कंपनी को डेवलमेंट के लिए दिया है। इसी एग्रीमेंट के तहत तालाब के डेड हिस्से में फूड जोन, व्यू पाइंट, ओपन थियेटर और बच्चों के मनोरंजन के लिए प्ले-जोन बन रहा है। तालाब के किनारे बनी दीवारों पर महापुरुषों की पेंटिंग और उनके व्यक्तित्व और कार्यों को अंकित किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले लोगों को जानकारी मिल सके।

Related Articles

Back to top button