सरगुजा-अंबिकापुर

BJP पार्षद ने टीएस सिंहदेव और उनके परिवार पर लगाया जमीन घोटाले का आरोप, इधर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- राहुल गांधी के आने से पहले मुझे बदनाम करने की जा रही कोशिश

शिव शंकर साहनी @अंबिकापुर। भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और उनके परिवार के ऊपर जमीन घोटाला करने का आरोप लगाया है. जहां पार्षद का आरोप है कि सिंह देव के द्वारा निस्तारित राइट की जमीन खसरा नंबर 3467 के 64 एकड़ भूमि व गर्ल्स स्कूल के नाम पर दान किए गए भूमि खसरा नंबर 2640, 20 डिसमिल जमीन को अपने नाम करा कर 300 करोड रुपए में बेचने का आरोप लगाया है.

इधर भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने बताया कि सरगुजा रियासत के दौरान भारत के आजादी के बाद विलीनीकरण के समय सरगुजा रियासत का भी विलीनीकरण हुआ था और मर्जर एग्रीमेंट के समय मध्य प्रांत की राजधानी नागपुर में मध्य प्रांत के तत्कालीन मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल और सरगुजा महाराज के मध्य 25 मार्च 1948 को जो समझौता हुआ था और इन्वेंट्री में स्पष्ट उल्लेख है कि कौन सी संपत्ति सरगुजा महाराज की निजी रहेगी और कौन सी संपत्ति राज्य सरकार की रहेगी.

इस कालांतर में छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंह देव एवं इनके पिता मधेश्वरण सिंह देव जो भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी होने के साथ-साथ मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए थे. वही मध्यप्रदेश के जमाने में सिंह देव के परिवार ने अपने राजनीतिक प्रभाव के दम पर भारत सरकार के साथ हुए मर्जर एग्रीमेंट के दस्तावेज में हेरफेर कर अपने राजनीतिक पहुंच के आधार पर जो जमीन सरगुजा रियासत से वापस लेकर सरकार ने अपने नाम कर लिया था. उन सब को स्वास्थ्य मंत्री के परिवार ने अर्जुन सिंह के एवं दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री कार्यकाल में करोड़ों अरबों की शासकीय जमीन को ना सिर्फ अपने नाम कराया. बल्कि उसको शासकीय मध्य में दर्ज जमीन को अपने वारिसों के नाम करा कर बेच दिया है.

इधर भाजपा पार्षद ने प्रधानमंत्री कार्यालय व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर जांच की मांग की है..भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने जांच नहीं होने के उपरांत न्यायालय जाने की बात भी कही है.

Allu Arjun की पुष्पा ने प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली-2 (हिंदी)’ का तोड़ा रिकॉर्ड, हिंदी में कमाए 100 करोड़ रुपए

टीएस सिंहदेव ने कहा- मुझे बदनाम करने की कोशिश

इधर सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया कि हमे शिकायत प्राप्त हुई है और दस्तावेजों के आधार पर जांच की जा रही है. जिसके बाद राज्य शासन को इसकी रिपोर्ट सौपी जाएगी. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का इस मामले में कहा कि प्रजातंत्र में एक लोकतंत्र का स्वरूप है.जिसमे कोई भी कुछ भी बोल सकता है, लेकिन राहुल गांधी के आने से पहले मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. जिस तरह से पिछली बार मुझे बदनाम करने की कोशिश करते हुए कहा था कि मैं मरवाना चाहता हूं.इसी तरह के लोग है जो मुझे बदनाम कर रहे है।

Related Articles

Back to top button