छत्तीसगढ़क्राईमबिलासपुर

Bilaspur: मकान में मिली टीचर की लाश, सिर पर चोट के निशान, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक शिक्षक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. शिक्षक के सिर में चोट जैसे निशान भी मिले हैं. सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया नेहरू नगर परिजात कॉलोनी में रहने वाले अजय कुमार प्रभाकर पेशे से शिक्षक है. उनकी पोस्टिंग चकरभाठा थाना क्षेत्र के अचानकपुर में थी. चार दिन पहले वे ड्यूटी पर गए थे. इसके बाद ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे. शुक्रवार को मकान का दरवाजा भी बंद था. अक्सर वहां से मॉर्निंग वॉक में जाने वाले बजरंग शर्मा को उनके मकान से तेज बदबू आने पर शक हुआ. जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना सिविल लाइन थाने में दी. मोहल्ले वालों की मौजूदगी में मकान का दरवाजा खोला तो अंदर टीचर की लाश पड़ी हुई थी.

शिक्षक की मां और पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. उनकी पत्नी 15 साल से अलग लग रही है. पुलिस ने उसकी पत्नी को घटना की जानकारी दे दी है. शव को पीएम के लिए भेज दिया है. पोस्टम\र्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: