क्राईम

Bilaspur: बोनस के चक्कर में लगा 87 हजार का चूना, लालच में आकर छात्रा ने मां के अकाउंट से भी ट्रांसफर कर दिए पैसे, ठगी का एहसास होने पर पहुंची थाने

बिलासपुर। जिले में बोनस देने के बहाने 20 वर्षीय युवती को ठगों ने 87 हजार रुपए का चूना लगा दिया। जब युवती को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने पुलिस थाने पहुंचकर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक  तिफरा के यदुनंदन निवासी 20 वर्षीय प्रियंका दुबे कालेज छात्रा है। 20 जनवरी को उसके मोबाइल पर अननोन नंबर से मैसेज आया। इसमें उनके बताए अकाउंट में रुपए जमा करने पर तत्काल बोनस राशि मिलने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही उसके अकाउंट में 200 रुपए जमा करने की बात कही गई। मैसेज देखकर छात्रा ने रिप्लाई करना शुरू कर दिया। उसके अकाउंट में 200 रुपए जमा कर दिए गए।

छात्रा ने बताए 100 रुपए ट्रांसफर किए, मिला 320 का बोनस

फिर छात्रा ने बताए गए अकाउंट में 100 रुपए ट्रांसफर किए, इस पर उसे 320 रुपए बोनस मिला। ऐसे ही ही 500 और 800 रुपए ट्रांसफर करने पर उसे 1450 रुपए बोनस दिया गया। अब ठग ने उससे 87 हजार रुपए जमा करने कहा। लालच में आकर छात्रा ने रुपए जमा करा दिए। इस बार उसे बोनस राशि नहीं मिली। ठगी का अहसास होने पर छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस से की।

Related Articles

Back to top button