Chhattisgarh

Railway: फिर पटरी पर दौड़ेगी लोकल ट्रेनें, जानिए कब से होगी शुरुआत….. देखिए

रायपुर। (Railway) रेलवे बोर्ड ने 6 जोड़ी लोकल और पैसेंजर ट्रेन चलाने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। दरअसल, कोरोना की वजह से 23 मार्च से एक्सप्रेस, पैसेंजर, लोकल और मेमू ट्रेनें बंद है। कुछ लंबी दूरी के ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है।(Railway)  लेकिन छोटे स्टेशन जाने वाले यात्रियों के लिए अभी तक कोई सुविधा नहीं है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 6 जोड़ी लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाने की सहमति दे दी है।

(Railway) फिलहाल रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और डोंगरढ़ के बीच 12 पैसेंजर और मेमू ट्रेनें चलाई जाएंगी। यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर – रायपुर – डोंगरगढ़ के मध्य 12 सवारी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन।

12 फरवरी 2021 से शुरू होगा परिचालन।

08261/ 08262 बिलासपुर–रायपुर–बिलासपुर सवारी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 12 फरवरी से,

08727/08728 बिलासपुर–रायपुर–बिलासपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 13 एवं 14 फरवरी से,

08703/08704 रायपुर–दुर्ग–रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 फरवरी से,

08717 रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 फरवरी से,

08708 दुर्ग–रायपुर मेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 15 फरवरी से,

08705/ 08706 रायपुर–डोंगरगढ़–बिलासपुर मेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 13 फरवरी से,

08709/ 08710 रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 12 एवं 13 फरवरी से किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button