Uncategorized

बड़ी खबर! राज्य में बढ़े शराब के दाम, जानिए क्या होगी नई कीमत

नई दिल्ली। बुधवार को राज्य में शराब पर बिक्री कर में चार प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की। राज्य सरकार के इस फैसले से भारत में बनी विदेशी शराब (आईएमएफएल) की खुदरा कीमतों पर भी असर पड़ेगा।

विदेशी शराब की बिक्री पर टैक्स बढ़ा

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य में विदेशी शराब बनाने और बेचने वाली डिस्टिलरीज पर लगाए गए पांच प्रतिशत टर्नओवर टैक्स (टीओटी) को भी वापस लेने का फैसला किया गया है. बैठक में केरल सामान्य बिक्री कर अधिनियम, 1963 के तहत लगाए गए विदेशी शराब की बिक्री पर कर को बढ़ाकर चार प्रतिशत करने का भी निर्णय लिया गया।

विदेशी शराब की कीमत में इजाफा होगा

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार, शराब के थोक विक्रेता केरल स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन को भी अपने भंडारण मार्जिन में एक प्रतिशत की वृद्धि करने की मंजूरी दे दी गई है। बयान में कहा गया है, ‘कॉरपोरेशन डिस्टिलरीज से खरीदी जाने वाली विदेशी शराब के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा।’ राज्य सरकार के इस फैसले के बाद विदेशी शराब के दाम में दो फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी.

Related Articles

Back to top button