दुर्ग

Bhilai: सहेली ज्वेलर्स के 5 ठिकानों पर टीम का छापा, परिवार के सदस्यों ने DRI टीम के साथ की धक्का-मुक्की, लेनी पड़ी पुलिस की मदद

भिलाई। (Bhilai) जिले के सहेली ज्वेलर्स  के 5 ठिकानों पर डीआरआई टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान टीम को बंधक बनाने का प्रयास किया गया. साथ ही दुकान संचालकों ने टीम के साथ धक्का-मुक्की भी की. साथ ही उन्हें बांधने का प्रयास भी किया गया. सूचना पर पहुंची दुर्ग पुलिस के साथ भी झूमाझटकी की गई.  

जानकारी के मुताबिक (Bhilai) सहेली ज्वेलर्स के 5 ठिकानों में एक दुर्ग और भिलाई के दुकान के साथ कारखाने और मकान पर डीआरआई यानी कि (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने घर के सदस्यों के मोबाइल को भी जब्त कर लिया. साथ ही घर के अंदर से किसी को भी बाहर जाने नहीं दिया गया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने दस्तावेज और कई अहम डॉक्यूमेंट खंगाल कर जब्त कर लिया. इस दौरान यहां से बड़ी मात्रा में सोना और चांदी सहित कई के दस्तावेज दुकान संचालक टीम के सामने प्रस्तुत नहीं कर पाए. इसके बाद टीम ने सोने-चांदी, दस्तावेज और संबंधित सामान जब्त कर लिए. जब देर रात टीम सामान लेकर निकलने लगी तो परिवार के सदस्यों ने उन्हें घेर लिया. उनके साथ झूमाझटकी की. और उन्हें बाहर नहीं जाने दिया. तब अधिकारियों ने दुर्ग पुलिस की मदद ली. जैसे-तैसे वहां से बाहर निकले.

SC ने कहा- प्रदूषण कम करने जमीन पर उतरे सरकार

(Bhilai) पुलिस के मुताबिक मारपीट की कोई शिकायत नहीं मिली है, धक्का-मुक्की की खबर मिली थी. डीआरआई के अधिकारियों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button