देश - विदेश

सब्जी की तरह खुलेआम ठेले पर बेची गई शराब, तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

खुलेआम शराब बेचने का एक वीडियो सामने आया है. नए साल पर भारत नेपाल बॉर्डर स्थित बैरगनिया प्रखंड में खुलेआम नेपाली सोफी शराब बेची जा रही थी. इस वीडियो में ठेले पर सौफी शराब को बेचा जा रहा है और धड़ल्ले से कुछ ही मिनट में पूरी शराब की बोतल बिक गई. वीडियो में शराब लोग खरीद कर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान यह तस्वीर जो भी देख रहा था हैरान था. जानकारी के अनुसार यह सौफी शराब सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया प्रखंड के पटेल चौक पर बेचे जाने की बात कही जा रही है.

वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बैरगनिया का है और बैरगनिया के पटेल चौक पर खुलेआम सोफी शराबी की जा रही है. बैरगनिया भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित आखिरी प्रखंड है और शराबबंदी कानून बिहार में लागू है जहरीली शराब से एक ओर जहां बिहार में सैकड़ो लोगों की मौत हो रही है. वहीं दूसरी ओर ठेले पर शराब ऐसे बेची जा रही है. जैसे बिहार में शराबबंदी कानून नाम की कोई चीज नहीं है.

वीडियो में शराब बेचने का काम एक ठेले पर किया जा रहा है और ठेला चालक अपने ठेले पर सौफी शराब की बोतलों को सजा रखे हुआ है और बारी-बारी से लोग आकर पैसे दे रहे हैं और शराब को खरीद रहे हैं।

Related Articles

Back to top button