राजनांदगांव

Video: जर्जर स्कूल..अधिकारी मौन….अब जोखिम में शिक्षक और छात्रों की जान

ललित सिंह ठाकुर@राजनादगांव। (Video)शहर के शासकीय गंजपारा स्कूल की हालत जर्जर हो चुकी है, विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं , जिससे कभी भी दुर्घटना होने की संभावना है।

शहर के शासकीय बालक प्राथमिक शाला नंबर 6 गंजपारा स्कूल की हालत काफी जर्जर हो चुकी है, कई बार शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, आए दिन स्कूल की छत का प्लास्टर टूट कर गिरता रहता है. जिससे यहां अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों सहित अध्यापन करने वाले शिक्षकों की जान भी जोखिम में नजर आ रही है। कई बार पालकों ने उच्च अधिकारियों को शिकायत भी की लेकिन मामला जस का तस है। अब तक अधिकारियों ने इस स्कूल की सुध नहीं ली है, वहीं स्कूल की हालत भी खराब नजर आ रही है। यहां सामान बिखरे पड़े हैं और श्वान स्कूल के भीतर अपना आरामगाह बना चुके हैं। पालको का कहना है कि स्कूल की मरम्मत नहीं की गई तो कभी भी हादसा हो सकता है।

शासकीय गंजपारा स्कूल की छत के प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिर चुका है, मरम्मत के अभाव में स्कूल की स्थिति काफी जर्जर नजर आ रही है और स्कूल भवन खंडहर में तब्दील होता दिखाई दे रहा है। वर्तमान में कोरोना काल के चलते स्कूल के भीतर बच्चे अध्ययन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में स्कूल का मरम्मत समय रहते कराया जा सकता है। वहीं स्कूल खुलने के बाद इस स्कूल में बच्चों का पढ़ना भी दूभर होता दिखाई दे रहा है। इस स्कूल में शिक्षक ऑनलाइन क्लास लेने पहुंच रहे हैं, जिससे कभी भी हादसे का खतरा बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button