देश - विदेश

Sukanya Samriddhi Yojan Alert! 31 तारीख तक कर देना यह काम, वरना अकाउंट फ्रीज़!

नई दिल्ली

अपनी बेटी के बेहतर भविष्य के लिए यदि आपने बैंक में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाया है तो इससे जुड़ी बेहद जरूरी डेडलाइन आपको मिस नहीं करनी है. सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ा एक जरूरी काम आपने समय रहते नहीं किया तो आपका खाता निष्किय हो जाएगा.

हाल ही में पार्लियामेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुकन्या समृद्धि योजना की तारीफ करते हुए कहा कि पहले बेटी का जन्म होता था तो चर्चा होती थी कि अरे… खर्चा कैसे उठाएंगे, उसको कैसे पढ़ाएंगे, उसकी आगे की जिंदगी का…? जैसे एक प्रकार से कोई बोझ हो इस तरह की चर्चाएं हुआ करती थीं. आज बेटी पैदा होती है तो पूछा जाता है अरे… सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुला कि नहीं खुला, पीएम मोदी का यह बयान अपने आप में सरकार की इस योजना को लेकर खुशी, गंभीरता और सफलता की ओर संकेत करती है. यहां तक तो सब अच्छा है लेकिन आपकी एक छोटी सी चूक आपको इस खास फायदे से बाहर कर सकती है. आइए डीटेल में जानें पूरी बात:

अकाउंट हो जाएगा फ्रीज अगर…

सुकन्या समृद्धि खाते को एक्टिव रखने के लिए इसमें मिनिमम बैलेंस मैंटेन रखना जरूरी है. अगर आपने 31 मार्च 2024 तक मिनिमम बैलेंस मैंटेन नहीं किया तो अकाउंट फ्रीज हो सकता है. सरकार ने कहा है कि मिनिमम राशि जमा करने के लिए आपके पास 31 मार्च 2024 तक का समय बाकी है और यह समय कुछ ही हफ्ते में हाथ से निकल जाएगा. इसके बाद खाते को निष्क्रिय कर दिया जाएगा. इसलिए जल्दी करें और मौका लगते ही चेक कर लें कि इसमें न्यूनतम रकम है कि नहीं. यदि नहीं है तो जल्द से जल्द इसTax free खाते में पैसा डाल दें.

जान लें सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट को दोबारा एक्टिव करने के लिए जुर्माना देना पड़ता है. वैसे 1 जनवरी से फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाला ब्याज 0.20% बढ़ गया है. अब इस योजना में निवेश करने पर सालाना 8.20% ब्याज मिलेगा. इतने लाभ के बाद आप निश्चित तौर पर इससे होने वाले लाभ को छोड़ना तो नहीं ही चाहेंगी. इसलिए जल्द से जल्द मिनिमम राशि का टारगेट पूरा कर लीजिए.

साथ ही बताते चलें कि कन्या समृद्धि योजना में मिनिमम बैलेंस आपको महज 250 रुपये रखना है. किसी एक वित्तीय वर्ष में 250 रुपये का निवेश करना है. एक बार अकाउंट निष्क्रिय हो गया तो दोबारा अकाउंट को एक्टिव करने के लिए आपको 50 रुपये हर वित्तीय वर्ष के हिसाब से बतौर जुर्माना भरना पड़ेगा. इसमें अधिक से अधिक 1.50 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button