बेमेतरा

Bemetara: स्पंज आयरन फैक्ट्री का जमकर विरोध, ग्रामीणों का आरोप- पैसे का लालच देकर अपने पक्ष में बोलने की कही बात

योगेश सिंह राजपूत@बेमेतरा। जिले के बेरला ब्लाक के ग्राम सरदा में में लगने वाले स्पंज आयरन फैक्ट्री का जमकर विरोध हो रहा है । आज आसपास गांव से भारी संख्या में ग्रामीण और विभिन्न पार्टी से नैतिक करने वाले नेता भी पहुंचे हैं। जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों को पैसे का लालच देकर अपने पक्ष में बोलने के लिए दलालों के बीच ग्रामीणों के साथ नोकझोंक हुई।

स्पंज आयरन फैक्ट्री खोलने को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि आसपास गांव की खेती पूर्ण तरीके से चौपट हो जाएगी एवं लोगों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ेगा। चंद लोगों को रोजगार देने के आवाज में गांव का माहौल शुद्ध वातावरण को बिगड़ने नहीं देंगे।

यह सभी शुरुआत है आगे चलकर और भी फैक्ट्री आएगी। जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण प्रदूषित हो जाएगा हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं।

हजारों की संख्या में ग्रामीण ने स्पंज आयरन फैक्ट्री का विरोध किया। साथ ही जनसुनवाई की घोर निंदा की।

Related Articles

Back to top button