बेमेतरा

Bemetara: 34 आरक्षक बने प्रधान आरक्षक, आदेश जारी

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। दुर्ग रेज आईजी ने 34 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक नियुक्त किया है। पदोन्नति प्राप्त सहायक उप निरीक्षक को शुभकामनायें देते हुए बेमेतरा जिले की पुलिसिंग एवं आने वाली परिस्थितियों में सामन्जस्य बनाकर कार्य करने हेतु बताया गया। जिले में कार्यरत आरक्षक/महिला आरक्षको आरक्षक मुकेश सिंह राजपूत, अनंत कोठारी, जगदीश प्रसाद कोसरिया, विक्रम सिंह, रविन्द्र तिवारी, अशोक तिर्की, गोपाल राजपूत, गोविन्द सिंह क्षत्रिय, जितेन्द्र सिंह राजपूत, रूपेन्द्र शर्मा, हेमंत कुमार साहू, सखाराम टंडन, अजय बंजारे, फागेश्वर देशमुख, मनोज चतुर्वेदी व  महिला आरक्षक बालमति नायक, अनुपमा दुबे, वर्षा चौबे को आरक्षक से प्रधान आरक्षक की योग्यता सूची वर्ष 2021 में लाये गये है।

Chhattisgarh में अचानक बदला मौसम, बारिश से भीगा कई क्विंटल धान

आरक्षक से प्रधान आरक्षक की पी.पी. कोर्स उत्तीर्ण करने के पश्चात प्रधान आरक्षक के पद पर फित्ती लगाकर पदोन्नत किया गया।

साथ ही एसपी ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। और कहा कि हम सब ही विभाग में बेहतर काम कर सकते है। जब हमें अपने परिवार जनों का सहयोग प्राप्त हो इसलिए इस सुखद अवसर पर आप सभी अपने पिता, पति, पत्नि, बेटे, बेटी जो आज आरक्षक के पद से पदोन्नत होकर एक पद और उपर प्रधान आरक्षक बनते देख रहे हैं। इनकी तरक्की से पुरे परिवार जनों का भी सर गर्व से उठेगा। इस अवसर पर आप सभी की उपस्थिति इनको विभाग में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा भी देगी। इसके साथ ही उन्होने कहा कि पदोन्नति के साथ – साथ पदोन्नत हुए आरक्षको के उत्तरदायित्व में बढोत्तरी हुई है। इसी उत्तरदायित्व के अनुरूप अपने दक्षता एवं निष्ठा का पूर्ण ईमानदारी से उपयोग करते हुए समाज में कानून तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।

कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी एवं पदोन्नत प्रधान आरक्षकगण उपस्थित रहे। तथा पदोन्नत कर्मचारी गण के परिवार जन उपस्थित रहकर बेमेतरा एसपी को सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button