Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
दंतेवाडाजिले

Dantewada: जनप्रतिनिधियों, सरपंच सचिवों और पुलिस की मदद करने वालों को नक्सलियों की धमकी, लिखा- पुलिस की सहायता करने वालों को मौत की सजा

दंतेवाड़ा: शुक्रवार को दंतेवाड़ा (Dantewada) के कुआकोंडा ब्लॉक के फुलपाड़ गांव में हथियारबंद नक्सली पहुंचे और पटाखे फोड़कर दहशत फैलाने की कोशिश की. नक्सलियों ने जनतिनिधियों, सरपंच सचिवों और पुलिस की मदद करने वाले ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देते हुए पर्चे भी पर्चे फेंके.

MP: जानिए अपनी शादी को लेकर क्यों चर्चा में IAS अफसर तपस्या परिहार….

फुलपाड़ गांव मीड़ियमपारा बरामद पर्चे में गांव के 6 पुलिस समर्थकों की हत्या करने की धमकी दी गई है. पर्चे में पुलिस का साथ छोड़ने और गांव में खेती करने की बात लिखी है. पर्चे में नक्सलियों ने लिखा है कि ‘आप लोगों ने बड़ा धोखा दिया है. आप को जल, जंगल, जमीन नहीं चाहिए. पुलिस की नौकरी चाहिए. देश में क्या माओवादी पार्टी नहीं है. कल के दिन में आप के घर में बम फुटने वाली है ये आप को पता नहीं है’. इसके साथ ही पर्चे में परिजनों को पुलिस से छुड़वा कर गांव में लाने और जमीन कमाने की बात कही गई है.

UP: सपा नेताओं के घर आयकर विभाग का छापामार कार्रवाई, अखिलेश यादव ने कहा- अभी सीबीआई और ईडी का आना बाकी

नक्सलियों के फेंके पर्चे में जिनके नाम लिखे है, उनमें संजय तांती, सिंगड़ी मिडियाम, सोना मिडियाम, मार्र मीडियाम, कोर्री भीमा मिडियाम, भीमा है.

नक्सलियों की पर्चे मिलने के बाद दंतेवाड़ा पुलिस और डीआरजी की टीम गांव पहुंच गई. एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा है कि ग्रामीणों का पुलिस के प्रति बढ़ते विश्वास से नक्सली बौखलाए हैं. जिससे अब वे गरीब व सीधे-सादे ग्रामीणों और उनके परिजनों को हत्या की धमकी दे रहे हैं.

Related Articles

Back to top button