छत्तीसगढ़दुर्ग

बोर खनन पर रोक, गर्मी को देखते हुए कलेक्टर का फैसला, बिना परमिशन करने पर होगी कार्यवाही

अनिल गुप्ता@दुर्ग। गर्मी के मौसम को देखते हुए दुर्ग कलेक्टर ने शहरी क्षेत्रों में बोर खनन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है। जिसके कारण अब यदि कोई भी बिना परमिशन के बोर खनन करता पकड़ा गया, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

भू-जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा बोर खनन पर रोक लगा दिया गया है। दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने आदेश दिया है कि नगरीय निकाय क्षेत्रों में बिना प्रशासनिक अनुमति के बोर खनन नहीं होगा। उनका कहना है कि यह आदेश शहरी क्षेत्रों के लिए है, क्योंकि ग्रीष्म ऋतु में भूजल स्तर कम हो जाता है, और कई लोग घरों में बोर खनन कर पानी का व्यवसायिक करने लगते हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को राहत दी गई है। क्योंकि जल जीवन मिशन के तहत जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पानी पहुंचाया जा रहा है, और जहा पानी की समस्या है, वहा पर हैंडपंप को रिपेयर कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: