क्राईम

कैब चालक की दर्दनाक मौत की दास्तां, सीट बेल्ट में फंसा हाथ, ढाई किलोमीटर तक घसीटते रहे लुटेरे

नई दिल्ली

राजधानी मंगलवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। वसंत कुंज-महिपालपुर मार्ग पर साकेत कोर्ट के पास एयरपोर्ट जाने के लिए सवारी बनकर बैठे दो बदमाशों ने कैब लूट ली और विरोध करने पर उसी कैब (स्विफ्ट डिजायर) से करीब ढाई किलोमीटर तक घसीटकर चालक की हत्या कर दी। उसे कैब से घसीटने और सड़क किनारे शव पड़ा होने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों ने साकेत कोर्ट के पास से एयरपोर्ट के लिए बिना बुकिंग एप के 450 रुपये में कैब बुक की थी। दिल्ली कैंट क्षेत्र में पहुंचने पर आरोपितों ने बिजेंद्र से पिस्टल के बल पर कैब लूट ली और उसे धक्का दे दिया।

नीचे गिरते वक्त सीट बेल्ट में फंसा बिजेंद्र का हाथ

इस दौरान बिजेंद्र का हाथ कैब की सीट बेल्ट में फंस गया था। उसने कैब को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपित मेराज सलमानी ने कैब की रफ्तार बढ़ा दी। इससे बिजेंद्र कैब के पिछले पहिये में फंस गए और मेराज उन्हें घसीटता हुआ करीब ढाई किलोमीटर तक लेकर गया।

बाद में शव को सड़क किनारे फेंककर सभी फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कैब चालक बिजेंद्र का फोन मंगलवार रात 10:30 बजे तक आना था।

इस दौरान लोकेशन दिल्ली कैंट क्षेत्र में जेपी कॉलेज के पास की मिली। उसके बाद से फोन की लोकेशन का पता नहीं चल सका। इसी जगह आरोपितों ने कैब लूटी थी।

Related Articles

Back to top button