बालोद

Balod: धान खरीदी टोकन लेने के लिए रात से उमड़ी 4 गांवों की भीड़, गेट खुलते ही अंदर भागे ग्रामीण, भगदड़ में दर्जनभर से अधिक महिलाएं और बुजुर्ग घायल, समिति प्रबंधक निलंबित

बालोद। (Balod) छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 1 दिसंबर से शुरू होने वाली है। इससे पहले टोकन लेने के लिए किसानों की भीड़ पीपरछेड़ी धान खरीदी के बाहर जुट गई। लेकिन जैसे ही खरीदी केंद्र का गेट खुला लोगों की भीड़ अंदर घुस गई और भगदड़ मच गई। इस दौरान 17 महिलाएं और बुजुर्ग घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक (Balod) कई किसान टोकन के लिए रात से ही सोसाइटी परिसर में पहुंच गए थे। जिसके कारण सोसाइटी में सुबह से ही भीड़ लग गई थी। वहीं, सुबह गेट खुलते ही किसानों की भीड़ लाइन लगने दौड़ पड़ी और ये हादसा हो गया। किसानों से मिली जानकारी के अनुसार एक साथ 4 गांव के लोगों टोकन के लिए बुला लिया गया था। छोटे से गेट के सामने सैंकड़ों किसान देर रात से ही जमा होना शुरू हो गए थे। धान खरीदी को सिर्फ एक दिन बचा है। ऐसे में खरीदी केंद्र में टोकन के लिए किसानों की भारी भीड़ जुट गई थी और सुबह केंद्र का गेट खुलते ही भगदड़ मच गई। इस भाग दौड़ में कई महिलाओं को चोट आई है। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर तहसीलदार सहित पुलिस की टीम पहुंची।(Balod) कलेक्टर ने बताया कि समिति में अव्यवस्थित भीड़ के दौरान घायल ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। सभी की स्थिति सामान्य है।

पीपरछेड़ी के समिति प्रबंधक निलंबित

सेवा सहकारी समिति पीपरछेड़ी के समिति के प्रबंधक यशवंत कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निलंबन की यह कार्यवाही समिति प्रबंधक द्वारा धान खरीदीे के लिए किसानों के टोकन वितरण की व्यवस्था में लापरवाही बरतने के मामले की गई है।

किसान विरोधी मानसिकता वाली सरकार को नहीं दिखता दर्द

भाजपा नेता रामविचार नेताम ने कहा कि किसान विरोधी मानसिकता वाली सरकार को किसानों का दर्द नहीं दिखता ! चुनावी भाषणों में खुद को किसानों का मसीहा बताने वाली सरकार, तब कहां चली जाती है जब अन्नदाता अपनी उपज बेचने के लिए परेशान हो रहा है, घर की औरतें तक लाइन में लगी है। रो रहीं हैं, चीख रहीं हैं, घायल हो रही हैं।

किसानों, महिलाओं की यह दुर्दशा देखकर हृदय में तकलीफ होती है। इस लचर व्यवस्थाओं के लिए प्रदेश का किसान आने वाले समय मे करार जवाब देगा । इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए लोगो के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं ।

Related Articles

Back to top button