राजनीति

Congress: महंगाई की मार, राज्यसभा सांसद ने भाजपा को लिया आड़े हाथ, कही ये बात..पढ़िए

रायपुर। महिला कांग्रेस (congress) प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा कि प्याज और खाद्य सामाग्री की कीमत में बढ़ोतरी होने से महिलाओं की चिंता बढ़ गई है। महंगाई लोगों की कमर तोड़ दी है। पहले महंगाई की मार से लोग हताश थे, अब प्याज की कीमत लोगों को रुला रही है। प्याज के बेतहाशा बढ़ते दाम से लोगों का जीवनयापन मुश्किल हो गया है।

(congress) राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा कि मोदी सरकार का काला कानून की वजह से प्याज की कीमत 80 से 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। मोदी सरकार बिना सोचे समझे नियम लागू कर देती है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है। महिलाओं की चिंता का दिखावा करने वाले भाजपा नेत्री शांत क्यों है।

Chhattisgarh: 10वी-12 वीं पूरकर परीक्षाओं की समय सारिणी जारी, जानिए समय और एग्जाम की तारीख

(congress) राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है। तब से महंगाई का हाहाकार मचा हुआ है। बढ़ते महंगाई से जहां गरीब दाल और रोटी के मोहताज हो गये है. वहीं प्याज के बढ़ते दाम से मध्यम वर्ग का बजट गड़बड़ा गया है।

Chhattisgarh: टीएस सिंहदेव के बयान पर पूर्व मंत्री की प्रतिक्रिया…कही ये बात

Related Articles

Back to top button