क्राईम

Illegal liquor sale: प्लास्टिक के डिब्बे में भरा था शराब, अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

लाला उपाध्याय@डभरा। (Illegal liquor sale) जिले के थाना डभरा के अंतर्गत ग्राम सपोस में  अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के आलाअफसरों के निर्देश पर  एसडीओपी  डभरा  बीएस  खुटिया के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी डीआर टंडन के नेतृत्व में लगातार अवैध , जुआ , गांजा , शराब पर  तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है ।

(Illegal liquor sale) बीते 17 अक्टूबर  को  पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सपोस के प्लास्टिक के डिब्बा में  रखकर अवैध रूप से  कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने ले जा रहा है ।डभरा पुलिस ने घेराबंदी कर  मुखबिर द्वारा बताये स्थान की तलाशी ली गई। 

Raipur: चाकूबाजों की खैर नहीं, राजधानी पुलिस ने चलाया अभियान, सभी थानों को निर्देश जारी

(Illegal liquor sale) (38) वर्षीय सुरेन्द्र खुंटे सपोस थाना डभरा के कब्जे से एक प्लास्टिक डिब्बे से 10 लीटर शराब जप्त किया गया। जिसकी कीमत 1 हजार के करीब आंकी गई। आरोपी  के विरुद्ध  धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट  के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।  आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय डभरा में पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Surajpur: रिश्वतखोर पटवारी! धान पंजीयन के एवज में 5 हजार की रिश्वत, एसीबी के हत्थे चढ़ा पटवारी

Related Articles

Back to top button