महासमुंद

Arrest: गोभी के नीचे गांजा छिपाकर ले जा रहे थे उड़ीसा से यूपी, पुलिस ने 2 को पकड़ा, 2.60 करोड़ का 13 क्विंटल गांजा जब्त

मनीष@महासमुंद। (Arrest) जिला पुलिस ने 2 करोड 60 लाख रुपये के 13 क्विंटल गांजा के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है । दोनो आरोपी ट्रक मे गोभी के नीचे गांजा छुपाकर उडीसा से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे । जिसे पुलिस ने टेमरी नाका से गिरफ्तार किया है ।पकडे गये दोनो आरोपी अतिश सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी बलिया यूपी ,हरिलाल उम्र 35 वर्ष गोपालगंज बिहार के रहने वाले है । कोमाखान पुलिस ने इन आरोपियो से एक आयशर ट्रक ,50 बोरी गांजा ,7680 रुपये नगद जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है ।

बता दे कि (Arrest) पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध गांजा का बडा खेप एक आयशर ट्रक में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये उत्तर प्रदेश व दिल्ली की ओर जाने वाला है। सूचना पर पुलिस ने जिले मे प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर पुलिस बल तैनात कर दिया । तभी खरियाररोड़ की तरफ से एक आयशर  ट्रक क्रमांक OD 02 U 7795 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे पुलिस ने टेमरी नाका पर रोका तो एक व्यक्ति वाहन से उतर कर खेतों की तरफ भागने लगा। जिसे पुलिस ने पकडा और पूछताछ कि तो उसने अपना नाम अतिश कुमार सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी जिला बलिया उत्तर प्रदेश एवं चालक सीट पर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम हरिलाल उम्र 35 वर्ष निवासी जिला गोपालगंज, बिहार का होना बताया।

पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो वाहन गोभी सब्जीयों से  भरा हुआ था।  पुलिस ने जब गोभी हटाकर देखा तो नीचे 50 बोरीयों मे 1300 किलो गांजा मिला।(Arrest)  उसके बाद पुलिस ने अवैध गांजा परिवहन के आरोप मे दोनो को गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस ने आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ की तो इन्होने उड़िसा से लाना और उत्तर प्रदेश ले जाना बताया। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है ।

Related Articles

Back to top button