गरियाबंद

Arrest: अमलीपदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 71 नग हीरे के साथ तस्कर गिरफ्तार, जब्त हीरे की कीमत 10 लाख

रवि तिवारी@गरियाबंद। पुलिस ने एक हीरा तस्कर को माल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 71 नग हीरा जब्त किया है। जिसकी कीमत पुलिस ने 10 लाख रुपये आंकी है। जिले की अमलीपदर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।

पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने मीडिया को बताया कि मुखबिर से हीरा तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी। अमलीपदर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए धुरवागुड़ी नाला के पास एक युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक से 71 नग हीरा जब्त हुआ है।

सफेद कागज में रखा गया था हीरा

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने हीरे को एक सफेद रंग के कागज में रखा हुआ था। गिनती करने पर आरोपी से कुल 71 नग हीरा जब्त किया है। जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी जगमोहन नागेश धुरवागुड़ी का रहने वाला है और वह हीरा बेचने की फिराक में था। गांव के बाहर नाला के पास वह ग्राहक की तलाश में था। इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Chhattisgarh: निलंबित आईपीएस को SC से लगा झटका, गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज, अब सरेंडर के अलावा कोई और विकल्प नहीं

आरोपी द्वारा पुलिस को बताई जानकारी अनुसार वह हीरे की पायलीखंड से लेकर आया था। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button