सरगुजा-अंबिकापुर

Arrest: जानिए क्या है डीव्ही कंपनी मामला….जिसके तहत पुलिस ने की गिरफ्तारी

उदयपुर। (Arrest) डीव्ही कंपनी में कुछ दिनों पूर्व ग्राम कवलगिरी में कम्पनी के गार्ड व अधिकारियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस मामले में उदयपुर के थाने में धारा 307 का मामला कायम किया है ।

(Arrest) इस बारे में जानकारी देते हुए उदयपुर पुलिस ने बताया की प्रार्थी विकास कुमार सोनी निवासी बोरीपारा शिकारी रोड हाल मुकाम डीवी कंपनी कवलगिरी द्वारा दिनांक 25 जुलाई 21 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि डीवी कंपनी के इंचार्ज गौरव राघव द्वारा गार्ड को वर्दी पहनने की बात बोलने पर  दिनांक 24 जुलाई 21 को गार्ड का काम करने वाले अविनाश राजवाड़े राकेश सिंह महेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गाली देते जान  से मारने की नियत से लोहे के राड से मारपीट किए

Ambikapur: गौठानो में पारंपरिक रूप से मनाया गया हरेली त्यौहार, कृषि औजारों की पूजा अर्चना कर मवेशियों को खिलाया गया खिचड़ी और हरा चारा

(Arrest) जिस पर थाना उदयपुर में धारा 307 भादवि अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी गण दिनांक घटना से फरार थे जो आज दिनांक 8 अगस्त 21 को प्रकरण में एक आरोपी राकेश कुमार राजवाड़े निवासी उमरोली थाना लखनपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है

 इस कार्यवाही में थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रताप सिंह प्रधान आरक्षक संतोष गुप्ता आरक्षक सिकंदर आलम सतीश चौहान अमित विश्वकर्मा सक्रिय रहे

Related Articles

Back to top button