सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: एल्युमीनियम प्लांट खुलने का फायदा मिलेगा गांव के नौजवान बेरोजगार युवकों को…. या फिर? ..पढ़िए पूरी खबर

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) बतौली विकासखण्ड के चिरंगा पंचायत की पहाडी की 250 एकड जमीन में एल्युमीनियम प्लांट खुलने वाला है. जिसको लेकर अब गांव मे जगह जगह चौपाल लगने लगी है. चौपाल मे गांव के लिए यही बात करते सुने जा रहे हैं कि गांव मे फैक्ट्री खुलने से गांव के नौजवान बेरोजगार युवकों को नौकरी मिलेगी. और कुछ कम पढे लिखे लोग दुकानदारी करके अपना जीवन बेहतर बना सकेगें..

(Ambikapur)एल्युमिनीयम फैक्ट्री खुलने से गांव की बडी जनसंख्या खुश तो नजर आ रही है. लेकिन गांव और आस पास के लोग रोजगार , व्यापार और दुकानदारी का अवसर देने वाले फैक्ट्री प्रबंधन के लोग से मिलने की इच्छा रखते है. वहीं ग्रामीण महिला, पुरुष और युवाओं को फैक्ट्री मे नौकरी देने प्रबंधन से मुलाकात की बात कर रहे हैं। (Ambikapur)जिससे उनकी फैक्ट्री के बलबूते उनका रोजगार चल सके.

वैसे इतिहास गवाह है कि जिस-जिस गांव मे कोई उद्योग लगा है कि वो गांव चंद वर्षो मे शहर की शक्ल ले लेता है. और बतौली के चिरंगा गांव के लोग भी यही उम्मीद है. बस इन्हे इंतजार है कि फैक्ट्री प्रबंधन एक बार उनके सामने आकर उनसे मिले और उन्हे उनकी बेहतरी के लिए आश्वस्त करें.

Related Articles

Back to top button