सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: जिले की खराब और बदहाल सड़कों से आमजन परेशान, अच्छी और सुव्यवस्थित सड़क के लिए बुलंद की आवाज, हाथों में तख्तियां लिए महिलाओं ने निकाला जुलूस



शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Ambikapur) जिले की खराब और बदहाल सड़कों को लेकर अब सिर्फ चिंतन ही नहीं आवाज भी बुलंद हो चुकी है. गैर राजनीतिक मंच सड़क सत्याग्रह के जरिए अब सड़क जैसी सुविधा और अपने अधिकार को मांगने की शुरूआत हो चुकी है. बीते दिनों सड़क सत्याग्रह की शुरुआत की गई थी. जिसे लेकर आज सड़क पर उतरकर सड़क के लिए सत्याग्रह किया गया.

Chhattisgarh: UPSC 2020 के चयनित 667 अभ्यर्थियों का सर्विस अलोकेशन, छत्तीसगढ़ के 6 अभ्यर्थी में 1 को IAS, 2 को IPS, 2 को IRS

बदहाल सड़कों की हालत आमजन के चेहरे पर दिखाई दे रही है. इसके लिए लोगों ने घड़ी चौक से अंबेडकर चौक तक मार्च किया.

(Ambikapur) अच्छी सड़क के अपने अधिकारों को लेकर पूरे रास्ते पर नारेबाजी की गई. अंबेडकर चौक से वापस गांधी चौक तक आमजनों द्वारा जुलूस निकाला गया. (Ambikapur) गांधी चौक पर मोमबत्ती जलाते हुए अच्छी और सुव्यवस्थित सड़क के लिए अपनी आवाज लगातार बुलंद करने का संकल्प लोगों ने लिया.

सड़क सत्याग्रह को लेकर यह अनोखी मुहिम सिर्फ इसलिए चलाई जा रही है, क्योंकि शहर सहित आसपास की सड़के जर्जर है. इसकी वजह से लंबे समय से लोग परेशान और हलकान हैं. नगर के प्रबुद्धजनों द्वारा अब एक साथ मिलकर सड़क सत्याग्रह के बैनर तले अपने अधिकारों को लेकर आवाज उठाई जा रही है.

Chhattisgarh : मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा, 507 अनुपस्थित, 2176 ने दी परीक्षा, नेत्रों से दिव्यांग एक व्यक्ति ने भी दी परीक्षा

वहीं आम जनों की रैली गांधी चौक पहुंचकर कैंडल जला राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ बदहाल सड़कों को लेकर मंत्रियों के नाम आरती कर सरकार को सद्बुद्धि देने की बात कही।

Related Articles

Back to top button