सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: राशन दुकान आवंटन को लेकर जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों का विरोध शुरू, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की ये मांग

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) जिले के जनपद क्षेत्र के पोड़ी कला ग्राम के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने राशन दुकान आवंटन को लेकर विरोध शुरू कर दिया है। अंबिकापुर पहुंचकर जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। पूर्व की भांति राशन वितरण को यथावत रखने की मांग की।

दरअसल ग्राम पौड़ी कला के सरपंच, उपसरपंच और पंच के द्वारा ग्रामीणों को सरकारी भवन से ही राशन वितरण का काम पहले किया जा रहा था। (Ambikapur) उस बीच पूर्व सरपंच के द्वारा आकाश समिति बनाकर राशन दुकान को आवंटन करवाने के बाद पूर्व सरपंच के द्वारा घर में ही राशन उतरवाने के मामले से ग्राम पौड़ी कला के सरपंच, उपसरपंच सहित ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है।

(Ambikapur) ग्राम पौड़ी कला के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ साथ जनप्रतिनिधि आज इसकी शिकायत करने अंबिकापुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां जिला पंचायत सीईओ को एक ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज कराया है। उस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष भी ग्रामीणों के साथ नजर आए। हालांकि सरगुजा जिला पंचायत सीईओ ने इसे जांच कर कार्यवाही करने की बात कही हैं।

Related Articles

Back to top button