सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: 2023 में कांग्रेस फिर से बना सके पूर्ण बहुमत के साथ सरकार, कार्यकर्ता की डिजिटल सदस्यता अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम, फरवरी तक 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार 2023 में फिर से सरकार बनाने के लिए अपनी कमर कस ली है. इसी कड़ी में सरगुजा पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सरगुजा संभाग के जोन प्रभारी,जिला अध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष, संगठन प्रभारी सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता की डिजिटल सदस्यता अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था. जिसमे फरवरी माह तक 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस डिजिटल सदस्यता अभियान के माध्यम से जनता तक अपनी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और अधिक से अधिक लोगों तक इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये पहुंच सकेंगे. जिससे की आने 2023 में कांग्रेस एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना सके.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव खड़ा किया सवाल

वही इस डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने सवाल खड़ा कर दिया है और कहा है कि कांग्रेस चुनावी पार्टी है..कांग्रेस के अंदर संगठन और सदस्यता की कोई जगह नही है..ये पुरातन समय से ही एक चुनावी तंत्र के रूप में काम करती आई है..जो इन्होंने डिजिटल सदस्यता अभियान चलाया है..यह भारतीय जनता पार्टी की नकल करने की कोशिश की गई है.

देश में 60 प्रतिशत भाग अधिसूचित क्षेत्र है ऐसे में यहाँ शराब बंदी करना सही नहीं

इधर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा की प्रदेश में 60 प्रतिशत भाग अधिसूचित क्षेत्र है ऐसे में यहाँ शराब बंदी करना सही नहीं है..क्योकि आदिवासी संस्कृति के लिए अच्छा नहीं होगा साथ ही आदिवासी परिवारों में मरनी से लेकर सभी कार्यक्रम तर्पण की व्यवस्था होती है..अब बचा 40 प्रतिशत भाग में सरकार अपना निर्णय ले की क्या करना है..बहरहाल पीसीसी अध्यक्ष के इस बयान से साफ हो गया है की प्रदेश में शराबबंदी की बात चुनावी मुद्दा बनकर ही रह गया है। 

Related Articles

Back to top button