Uncategorized

4 साल में एक बार भी राशन दुकान का ऑडिट नहीं, जांच होगी और दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, पीडीएस वितरण गड़बड़ी मामले में विधायक मूणत का बयान

रायपुर। आज विधानसभा के अंदर पीडीएस गरीब कल्याण योजना की चावल गड़बड़ी के संबंध में जो पूर्व सरकार के समय विधानसभा और विधानसभा अध्यक्ष के सामने कमिटमेंट किया था कि 24 तारीख तक संबंधित विभाग अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा और क्या कार्रवाई की इसकी जानकारी देगा। लेकिन पूर्व सरकार ने 23 तारीख का विसर्जन कर दिया। आज धरमलाल कौशिक के उस प्रश्न के उत्तर में यह स्पष्ट हो चुका है की 4 साल में एक बार भी राशन दुकान का ऑडिट नहीं हुआ। राशन दुकानों में चावल रखा हुआ ,स्टॉक में उसका वेरिफिकेशन अधिकारियों ने नहीं किया। यही नहीं जो गरीब परिवार जिनके लिए प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत राशन प्राप्त हुआ वैसे अभियुक्त व्यक्ति जिनका राशन 1,2,3 यूनिट था। उनका लगभग 49000 टन राशन कहां गबन हुआ इसका उत्तर नहीं मिला। पूर्व सरकार ने राशन घोटाले की गड़बड़ी की जांच तक नहीं की।

आज मंत्री जी ने घोषणा की इसकी जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी चयन को लेकर कहा कि प्रत्याशी की घोषणा यह उनका अधिकार है। पहले लड़े कौन , भाजपा तो मैदान में अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी। लोकसभा के कार्यालय खुल गए। विधानसभा के अंदर कार्यालय खोलने की तैयारी हो रही है। हर लोकसभा के अंदर संचालन समिति खड़ी हो गई है। छत्तीसगढ़ के विकास और उन्नति के मार्ग पर आगे काम प्रारंभ होगा।

Related Articles

Back to top button