देश - विदेश

Afghanistan और पाकिस्तान के लिए बजी खतरे की घंटी, 2300 खूंखार आतंकी जेलों से रिहा, तहरीक ए तालिबान, अल कायदा और ISISI से जुड़े है सभी

काबुल। (Afghanistan) तालिबान ने एक बड़ा फैसला लिया है. अफगानिस्तान के अलग-अलग जेलों में बंद 2300 खूंखार आतंकियों को रिहा कर दिया है. यहां तक की टीटीपी के डिप्टी चीफ फकीर मोहम्मद जेल बाहर आ चुके हैं.  रिहा किए आतंकी तहरीक ए तालिबान, अल कायदा और आईएसआईएस के हैं.

 मिली जानकारी के मुताबिक (Afghanistan) इनमें से कुछ पिछले हफ्ते काबुल पर कब्जे के बाद रिहा किए गए थे. जो रिहा हुए वे सब कंधार, बगराम और काबुल की जेलों में बंद थे. मौलवी फकीर मोहम्मद की बात करें तो वह टीटीपी का पूर्व डिप्टी चीफ है. अफगानिस्तान में मौजूद हैं लश्कर-ए-तैयबा के भी आतंकी

Durg: पिंक गश्त को लेकर महिलाओं में दिख रहा है जबरदस्त उत्साह, 3 दिन से लगातार महिलाओं को किया गया जागरूक, दिया आत्मरक्षा का सुरक्षा संदेश

(Afghanistan) इस बीच एक जानकारी यह भी जाने आई है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और लश्कर-ए-झांगवी भी अफगानिस्तान में मौजूद हैं. वे काबुल आदि में तालिबान के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button