बिज़नेस (Business)

Airtel Prepaid Plans: आज से महंगे हुए एयरटेल के प्रीपेड और डेटा प्लान्स, जानिए आपके जेब पर पड़ेगा कितना असर,

नई दिल्ली। Airtel Prepaid Plans के प्लान्स 500 रुपये तक महंगे हो गए हैं. कंपनी ने अपने पॉपुलर प्लान्स को भी महंगा किया है.

कंपनी ने पिछले हफ्ते प्रीपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था. Airtel ने प्रीपेड प्लान्स के अलावा डेटा ऐड-ऑन प्लान्स को भी महंगा किया है. Vodafone-idea के प्लान्स भी कल से महंगे हो गए हैं.

नई कीमतों को ऑफिशियल साइट पर लिस्ट कर दिया गया है. कंपनी ने कहा है प्लान की कीमत बढ़ाने से उन्हें एवरजे रेवन्यू पर यूजर (ARPU)को 200 रुपये तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. Vi ने भी प्लान बढ़ाने का यही कारण दिया है.

(Airtel Prepaid Plans) का बेस प्लान जो 79 रुपये का था उसे बढ़ाकर कंपनी ने 99 रुपये कर दिया है. यानी बेस प्लान की कीमत में 20 रुपये का इजाफा किया गया है. कंपनी इससे पहले भी बेस प्लान को महंगा कर चुकी है. कस्टमर्स को सिम चालू रखने के लिए अब कम से कम 99 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा.

Mungeli: आबकारी विभाग की कार्रवाई, अवैध महुवा शराब और सामग्रियों के साथ महिला और पुरुष गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Airtel का 149 रुपये वाला प्लान 179 रुपये का हो गया है. (Airtel Prepaid Plans) इसी तरह Airtel ने 219 रुपये के प्लान की की कीमत बढ़ाकर 265 रुपये कर दी है. कंपनी का 249 रुपये वाला प्लान अब 299 रुपये का हो गया है जबकि 298 रुपये के प्लान के लिए अब 359 रुपये खर्च करने होंगे.

कंपनी का 399 रुपये वाला प्लान अब 479 रुपये का हो गया है. Airtel के 449 रुपये वाले प्लान के लिए अब आपको 549 रुपये खर्च करने होंगे. कंपनी के प़पुलर 598 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 719 रुपये हो गई है. 379 रुपये वाला प्लान अब 455 रुपये का हो गया है.

Stock Market: शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स ने लगाया 1400 अंक का गोता, निफ्टी में 430 अंकों की गिरावट

Airtel का 698 रुपये वाला प्लान 839 रुपये, 1498 रुपये वाला प्लान 1799 और 2498 रुपये वाला प्लान 2999 रुपये का हो गया है. कंपनी ने डेटा प्लान्स को भी महंगा किया है. 48 रुपये वाले प्लान की कीमत 58 हो गई है. 98 रुपये के डेटा पैक की कीमत को 118 रुपये कर दिया गया है. कंपनी का 251 रुपये वाला प्लान अब आपको 301 रुपये का पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button