बिज़नेस (Business)

Share Market में तूफानी तेजी के बाद निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़ रुपए, जानिए इसकी वजह

मुंबई। (Share Market ) रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों को यथावत बनाये रखने और कोरोना की दूसरी लहर के बाद अर्थव्यवस्था के तीव्रता से पटरी पर लौटने के अनुमान जताये जाने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के बल पर आज शेयर बाजार में करीब पौने दो फीसदी की तेजी दर्ज की गयी। इससे निवेशकों ने एक दिन में करीब चार लाख करोड़ रुपये कमाये हैं।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1016.03 अंक बढ़कर 58649.68 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 293.05 अंक की बढ़त के साथ 17469.75 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.39 प्रतिशत बढ़कर 25510.86 अंक पर और स्मॉलकैप 1.50 प्रतिशत चढ़कर 28784.77 अंक पर रहा।

बीएसई के सभी समूह बढ़त में रहा जिसमें ऑटो में सबसे अधिक 2.24 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में कुल 3411कंपनियों में 2329 बढ़त में और 948 गिरावट में रहे जबकि 134 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई की तेजी से उसका बाजार पूंजीकरण कल के 26018494.21 करोड़ रुपये की तुलना में 396923.9 करोड़ बढ़कर 26415418.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

विदेशी बाजारों में मिश्रित रूख देखा गया। जापान का निक्केई 1.42 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.06 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.18 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.01 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.73 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

Related Articles

Back to top button