देश - विदेश

Gmail के बाद अब टेलीग्राम मैसेंजर हुआ डाउन, इन देशों में यूजर्स कर रहे शिकायत

वाशिंगटन। (Gmail) टेलीग्राम मैसेंजर के उपयोगकर्ताओं को इसके संचालन में समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। ऑनलाइन आउटेज ट्रैकर डाउनडेटेक्टर के अनुसार रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और अन्य देशों में टेलीग्राम मैसेंजर के उपयोगकर्ता यह शिकायत कर रहा हैं।

वहीं कल भारत के कई हिस्सों में Gmail की सर्विस काम नहीं कर रही थी. अभी हाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की सर्विस धीमी हो गई थी. Gmail यूजर्स न तो मेल सेंड कर पा रहे हैं ना ही उन्हें कोई मेल मिल पा रहा था.

कल इंटरनेट सर्विस आउटेज पर नजर रखने वाली साइट Down Detector के अनुसार 68 परसेंट लोगों ने रिपोर्ट किया है कि उन्हें वेबसाइट एक्सेस करने में परेशानी आ रही है. (National) 18 प्रतिशत यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन को रिपोर्ट किया जबकि 14 परसेंट यूजर्स को लॉगिन में दिक्कत आ रही है.

इसको लेकर लोग ट्विटर पर भी रिपोर्ट कर रहे हैं. लोग #gmaildown के साथ ट्वीट कर रहे हैं. कंपनी ने अभी तक आउटेज का कारण नहीं बताया है. भारत के कई हिस्सों से यूजर्स जीमेल के डाउन रहने की शिकायत कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button