छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

प्रशासनिक अधिकारियों और सरपंच ने मिलकर मकान को तोड़ा, पीड़ित ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार

गोपाल शर्मा@जांजगीर चांपा। जिले के ग्राम पंचायत धुरकोट मरकाडीह में मुक्तिधाम के पास स्थित मकान को ग्राम पंचायत, सरपंच, उप सरपंच, पंच सहित तहसीलदार व राजस्व अधिकारियों की टीम ने बलपूर्वक तोड़ दिया। वहीं स्थित अन्य मकानों को नहीं तोड़ा गया जिससे पीड़ित परिवार अपने आप को छला महसूस कर रहे हैं। जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित परिवार कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित परिवार ने सरपंच, उपसरपंच, पंच द्वारा तहसीलदार सहित राजस्व अधिकारियों से मिलीभगत कर जबरिया मकान को ढहाने का आरोप लगाते हुए शासन प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। 

आम बेजाकब्जा हटाने की कार्यवाही किया गया। मकान मुक्तिधाम से दूर है, जिसे बिना सूचना के मेरे अनुपस्थिति में दुर्भावना वश तोड़ दिया गया है मेरी ही

मकान के अलावा अन्य किसी के भी घर को नहीं तोड़ा गया मेरी घर टुट जाने से नुकसान हुआ है। एवं रहने की जगह नहीं है। ऐसे में मेरी घर की क्षतिपूर्ति दिलाने

उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button