मनोरंजन

नहीं रहे एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक, 66 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

मुम्बई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से बहुत बुरी खबर सामने आ रही है। एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके शव को दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया जाएगा। बॉलीवुड एक्टर और सतीश कौशिक के करीबी दोस्त अनुपम खेर ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि सतीश कौशिक किसी से मिलने‌ के लिए गुड़गांव में एक फार्महाउस गये हुए थे. फार्महाउस से लौटते वक्त कार में सतीश कौशिक को आया हार्टअटैक आया जिसके बाद उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था.

सतीश कौशिक का फिल्मी सफर

सतीश कौशिक ने एक्टिंग में साल 1983 में फिल्म जाने भी दो यारों से शुरुआत की थी. इसके अलावा वो ‘मिस्टर इंडिया’ और साजन चले ससुराल, आंटी नंबर वन जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे. एक्टिंग के अलावा उन्होंने निर्देशन में भी कई हिट फिल्में दीं जिनमें सलमान खान की तेरे नाम, क्योंकि, हम आपके दिल में रहते हैं शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: