राजनीति

AAP: लगातार तीसरी बार आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक चुने गए केजरीवाल, राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में फैसला

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लगातार तीसरी बार आम आदमी पार्टी (AAP) का राष्ट्रीय संयोजक चुना गया है।

पार्टी सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। यह निर्णय आज यहां हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में लिया गया।

इस बीच, पंकज गुप्ता आप के फिर से राष्ट्रीय सचिव निर्वाचित हुए। बतौर पदाधिकारी यह गुप्ता का तीसरा कार्यकाल है।

सूत्रों ने बताया कि पार्टी (AAP) के संविधान में हाल ही में किए गए संशोधन ने दोनों नेताओं के लिए संबंधित पदों पर लगातार तीसरी बार निर्वाचित होने का मार्ग प्रशस्त किया है।

Bollywood: अक्षय की मां के निधन के बाद पीएम मोदी ने अक्षय को लिखा पत्र, तो एक्टर ने यूं जताया अभार, देखिए पोस्ट

(AAP) इस साल जनवरी में, पार्टी के संविधान में संशोधन किया गया ताकि एक ही व्यक्ति को दो बार से अधिक पदों पर रहने की अनुमति मिल सके। संशोधन ने एक पदाधिकारी के कार्यकाल की अवधि को तीन से बढ़ाकर पांच वर्ष कर दिया है।

Related Articles

Back to top button