कबीर धाम(कवर्धा)

Kawardha: रविवार के बाद भी शहर में तनावपूर्ण माहौल, पूरे शहर में धारा 144 लागू, स्कूल-कॉलेज बंद, 4 जिलों की पुलिस कर रही गस्त

कवर्धा। (Kawardha) जिले में रविवार को दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. शहर के आदर्श नगर, दर्री पारा, नवाब मोहल्ला, रेवाबांध मोहल्ले में बैरियर लगाकर बाहरी लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध रखा गया है. स्कूल, कॉलेज,आंगनबाड़ी बंद कराने के साथ ही इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. (Kawardha) 4 जिलों की पुलिस पूरे शहर में गस्त कर रही है. दुकानों को रविवार की शाम से बंद करा दी गई है.

UP: अखिलेश यादव पुलिस हिरासत में, आवास के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ बैठे थे धरने पर, बोले- आवाज दबाने वालों पर चढ़ाए जा रहे वाहन

रविवार को दो गुटों के बीच हुई थी झड़प

(Kawardha) रविवार शाम को झंडे को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. जिसके बाद शहर में तनावपूर्ण माहौल है. हालात बिगड़ता देख पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दिया. स्कूल-कॉलेज बंद करने की घोषणा कलेक्टर ने की. रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा से बड़ी संख्या में पुलिस बल और PTS के जवानों को बुलाया गया है. इस दौरान कुछ उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया गया है. रविवार रात से ही पुलिस बल चौक-चौराहों पर तैनात है. पुलिस के आला अधिकारी कोतवाली थाने में हर घंटे की अपडेट के साथ मीटिंग ले रहे हैं.

Chhattisgarh: लखनऊ एयरपोर्ट पर सीएम को आगमन की अनुमति नहीं, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- क्या उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं?

जानिए क्या है पूरा मामला  

कवर्धा सिटी कोतवाली अंतर्गत लोहारा नाका में दो अलग-अलग समुदाय के लोग चौक-चौराहे को सजा रहे थे. इसी दौरान लोहारा नाका चौक के डिवाइडर में अपना-अपना हक जताने और झंडा लगाने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई. जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे. इसी दौरान भीड़ में से किसी ने पत्थर फेंक दिया. जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया. पत्थरबाजी करने पक्षों को पुलिस ने थाने से खदेड़ दिया. लेकिन इसी दौरान 2 से 3 सौ की भीड़ ने रास्ते में दुकानों में तोड़फोड़ कर लोगों को पीटना शुरू कर दिया. मामले को बिगड़ता देख दुर्ग IG कवर्धा पहुंचे. चार जिलों से पुलिस बल बुलाकर माहौल शांत कराया गया.

Related Articles

Back to top button