कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: सुबह से जारी मुठभेड़ अब जाकर थमी, 3 जवान घायल, नागपुर रेफर, 6 माओवादियों के मारे जाने की खबर

देवाशीष विस्वास @कांकेर। (Kanker) छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती महाराष्ट्र के गड़चिरोली जिले में सुबह से जारी सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों की मुठभेड़ थम चुकी है। मुठभेड मे C-60 के तीन जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के जरिये नागपुर ले जाया जा रहा है। (Kanker) 26 नक्सलियों के मारे जाने का दावा सुरक्षाबलों ने किया है। (Kanker) मुठभेड़ में मरने वाले नक्सलियो की संख्या बढ़ सकती है। ग्यारापत्ती थाना अंतर्गत मर्दिनटोला में मुठभेड़ हुई थी।

Raipur: मुख्यमंत्री 14 नवम्बर को करेंगे जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम का उद्घाटन, शिक्षा समागम का दो दिवसीय आयोजन 14 और 15 नवम्बर को

आज सुबह शुरू हुआ था मुठभेड़

बता दें कि वैसे इस ऑपरेशन की बात करें तो ये आज सुबह ही शुरू हो गया था. कई घंटों तक ये एनकाउंटर जारी रहा और इसी दौरान नक्सलियों के कई शिविर भी ध्वस्त कर दिए गए. अब ये ऑपरेशन भी इसलिए सफल रहा क्योंकि पुलिस को समय रहते एक जरूरी लीड मिल गई. पुलिस को इनपुट मिला था कि Garapatti के जंगलों में कई नक्सली छिपे हुए हैं. ऐसे में उनकी तलाशी में C-60 पुलिस निकल पड़ी थी. लेकिन किसी तरह नक्सलियों को पुलिस के ऑपरेशन के भनक लग गई और उसी वक्त से एनकाउंटर शुरू हो गया.

Government Decision: प्रदूषण से निपटने केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद, सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फॉर्म होम

सबसे पहले नक्सलियों ने ही पुलिस पर गोलीबारी की

सबसे पहले नक्सलियों ने ही पुलिस पर गोलीबारी की थी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में 26 नक्सली मौत के घाट उतार दिए गए. पुलिस के मुताबिक इस ऑपरेशन में नक्सली के कई टॉप कमांडर भी मारे गए हैं. लेकिन अभी तक किसी की भी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है. अभी तक जंगल से सिर्फ 26 बॉडी रीकवर की गई हैं लेकिन इस आंकड़े के बढ़ने के आसार हैं

Related Articles

Back to top button