Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
धमतरी

Dhamtari: कार से गांजा जब्त, चेंकिग के दौरान पुलिस की कार्यवाही, 2 आरोपी गिरफ्तार

संदेश गुप्ता @धमतरी। ओडिशा से धमतरी होते हुए गांजा तस्करी का सिलसिला लगातार जारी है। अभी पिक अप में 100 किलो से अधिक का गांजा सड़क हादसे के दौरान पाया गया था। बुधवार को फिर से पुलिस चेकिंग के दौरान कार में गांजा पकड़ा गया। जिसमें दो आरोपियों को बोराई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिपुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, पुलिस अनुविभागिय अधिकारी मयंक रणसिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी युगल किशोर नाग द्वारा पंचायत उपचुनाव के मद्देनजर एवं अवैध धान परिवहन को देखते हुए 19 जनवरी को नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी। तभी ओडिशा के तरफ से आते एक सफेद रंग स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक HR 36 AB 5768 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया। जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले। पुछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगी तब उनका नाम पुछने पर गौरव त्यागी पिता टेकचंद त्यागी उम्र 35 वर्ष उटरावली पोस्ट महमदपुर जादौ थाना खुपुरा जिला गौतमबुद्ध नगर उप्र, प्रशांत बारिक पिता सुंदर चारिक उम्र 24 वर्ष पोट्रोगुडा थाना बाईपारीगुडा जिला कोरापुट ओडिशा होना बताये।

UP: मुलायम यादव के साले प्रमोद गुप्ता बीजेपी में शामिल, कहा- अपराधियों और जुआरियों को शामिल कर रही सपा

कार की तलाशी लेने पर पिछली सीट के नीचे 9 अलग अलग पैकेट में मादक पदार्थ गांजा को बड़ी सफाई से पैककर छिपाकर रखा गया था। उक्त गांजा 25 किलो 400 ग्राम मिला।  एक स्वीफ्ट डिजायर कार  दो मोबाईल फोन,नगदी रकम 1000 रूपया, एक ATM कार्ड आरोपीयों से मिला।सभी को जप्त किया गया। पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा कोरापुट से गांजा लेकर गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश जा रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

PCC चीफ मोहन मरकाम कोरोना संक्रमित, मेडीसाइन अस्पताल में भर्ती, संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील

 कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी युगल किशोर नाग, सउनि राकेश मिश्रा, प्रआर कुलेश्वर साहू, आरक्षक दीपक कुमार साहू, गुलशन ध्रुव, हरिश नेताम, किशन सोनकर पुनसिंग साहू प्रदीपदेव, हरिश कावडे सहायक आरक्षक संत कोसरे भारत बंजारा शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button