सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह, राज्यपाल होगी मुख्य अतिथि, गोल्ड मेडलिस्ट के अलावा डिग्री पूरी करने वाले छात्र होंगे सम्मानित

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। सरगुजा के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। 26 मार्च को पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। जबकि दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगी।

इस दौरान गोल्ड मेडलिस्ट के अलावा डिग्री पूरे करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस विशेष अवसर पर छात्रों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एके सिंह ने कहां की विश्वविद्यालय के लिए यह हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय की स्थापना के लगभग 14 साल बाद पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है।

Ambikapur: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह, राज्यपाल होगी मुख्य अतिथि, गोल्ड मेडलिस्ट के अलावा डिग्री पूरी करने वाले छात्र होंगे सम्मानित

ऐसे में विश्वविद्यालय प्रबंधन सहित छात्र-छात्रों में भारी उत्साह और उमंग भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस विशेष अवसर पर राज्यपाल अनुसुइया उइके शामिल होने जा रही है इसके अलावा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी शामिल होंगे।

वही कुलपति डॉक्टर एके सिंह ने प्रथम दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शामिल होने की भी उम्मीद जताई है।

Related Articles

Back to top button