कांकेर (उत्तर बस्तर)

SSB कैंप के 5 जवान मिले कोरोना संक्रमित, छुट्टी से वापस लौटे थे सभी, अलग-अलग जगहों पर हुए आइसोलेट

भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को सुकमा जिले में चिंतागुफा के तेमेलवाड़ा सीआरपीएफ कैंप के 38 जवान पॉजिटिव मिले थे.जानकारी के मुताबिक 75 जवानों का कोविड टेस्ट कराया गया था. 38 जवानों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव मिले थे.

अब भानुप्रतापपुर नगर में स्थित SSB कैंप के 5 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी जवानों का कोरोना टेस्ट कराया गया. जिनमें से 5 की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई. इस बात की पुष्टि नगर के डॉक्टर ने की है. सभी पांचों जवान छुट्टी से वापस लौटे थे. जिसके बाद उनकी तबीयत थोड़ी खराब थी. फिर उनका कोरोना टेस्ट किया गया. टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. तीन जवानों को कन्हारगांव कैंप में आइसोलेट किया गया. जबकि एक जवान को अंतागढ़ तो 1 को भिलाई कैंप में आइसोलेट किया गया.

38 जवान सोमवार को मिले थे पॉजिटिव

तेमेलवाड़ा केम्प जहा कोबरा 202 के जवान हाल ही में कुछ जवान छुट्टी से वापस लौटे थे। कुछ जवानों को कोरोना लक्षण थे जिसके बाद चिंतागुफा से स्वास्थ्य विभाग की टीम को तेमेलवाड़ा कैंप भेजा गया। जहां 75 जवानों का रेपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसमें 38 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बाकी जवानों का फिर से ट्रू-नाट किया गया। सभी 38 जवानों को कैंप में ही क्वारंटाइन किया गया।

जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में उचित इलाज किया गया। जिले में अब 42 कोरोना संक्रमित मरीज है जो सभी सीआरपीएफ जवान है।

Related Articles

Back to top button