बिज़नेस (Business)

एलआईसी बनी देश की नंबर वन PSU, पहली बार शेयर 1,000 रुपए के पार

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का शेयर सोमवार (5 फरवरी) को इंट्रा-डे ट्रेड में 9 फीसदी की तेजी के साथ पहली बार 1,000 के लेवल को पार कर गया। कारोबार के दौरान LIC का शेयर 1,028 के नए शिखर पर पहुंच गया। आज PSU शेयरों में तेजी देखी जा रही है।

LIC का शेयर 5.54 फीसदी की तेजी के साथ 997 रुपये पर कारोबार कर रहा था। सरकार ने खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों को 904 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर आवंटित किए थे। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) और उच्च नेटवर्थ व्यक्तियों (HNI) को 949 रुपये प्रति शेयर पर शेयर जारी किए थे। पॉलिसीधारकों के लिए इश्यू प्राइस 889 रुपये था।

LIC बना देश का सबसे बड़ा PSU, SBI को पछाड़ा
LIC के शेयरों में तेजी से बीमा कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6 लाख करोड़ (6,32,215) से ज्यादा गया है। इसी के साथ SBI को पीछे छोड़ते हुए LIC देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) बन गया है। SBI का कुल मार्केट कैप 5.73 लाख करोड़ रुपये है।

Related Articles

Back to top button