छत्तीसगढ़बीजापुर

2000 के नोट जमा कराने ले जा रहे नक्सलियों के 2 सहयोगी गिरफ्तार; 6 लाख रुपये, 11 पासबुक जब्त

बीजापुर। पुलिस ने नक्सली के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो हजार रुपए के नोट के 6 लाख और 11 बैंक पासबुक बरामद किए हैं। आरोपी नक्सली रकम लेकर अलग-अलग बैंकों में जमा कराने के लिए जा रहे थे। मामला बीजापुर थाना क्ष्रेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक बीजापुर पुलिस और डीआरजी जवान शुक्रवार को महादेव घाट में एमसीपी ड्यूटी में तैनात थे। इसी दौरान भूरे रंग की बाइक पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस पर नजर पड़ते ही बाइक सवार मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे। इस पर जवानों ने दौड़कर उन्हें पकड़ लिया। बाइक सवारों के पास मिले बैग की तलाशी ली गई तो उसमे दो-दो हजार के नोटों के तीन बंडल मिले। हर बंडर में दो-दो लाख रुपये थे। इसके अलावा अलग-अलग बैंकों की 11 पासबुक और नक्सली पर्चा भी बरामद किया गया। 

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना परिचय बासागुड़ा के नरसापुर निवासी गजेंद्र माड़वी और लक्ष्मण कुंजाम बताया। पूछताछ के दौरान दोनों रकम से जुड़े कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर जवानों ने अफसरों को सूचना दी और दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी गजेंद्र मंडावी ने अफसरों को रकम प्लाटून नंबर 10 के नक्सली कमांडर मल्लेश होना बताया। यह भी बताया कि दो हजार के नोट बंद होने पर मल्लेश ने आठ लाख रुपये पहचान वालों के खातों में जमा कराने के लिए दिए थे। 

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: