कोरिया

Video: गंदगी का अंबार…छत से टपकता पानी..यात्री प्रतिक्षालय का ये हाल देख आप दबा लेंगे दांतो तले उंगली

धीरेन्द्र विश्वकर्मा@कोरिया.  (Video) जिले के मनेन्द्रगढ़ में बना यात्री प्रतीक्षालय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से आज जर्जर होने की कगार पर है. रात में असामाजिक तत्वों का डेरा बना है. इसकी वजह से बाहर से आने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की यात्री प्रतिक्षालय में किसी प्रकार की व्यवस्था भी नहीं है। बारिश की वजह से छत्त से पानी टपक रहा है। यात्रियों को बैठने में काफी दिक्कत हो रही है।                            

कई राज्यों से है बसों की आवाजाही

रोजाना बस स्टैंड में 80 से 100 यात्रियों का आना जाना कई राज्यो की बसों का होता है। मगर यहाँ के यात्री प्रतीक्षालय की बात करे तो यहाँ पूरा पानी भरा रहता है। छत से पानी टपकता रहता है। जिससे बाहर से आने वाले यात्री बहुत ही कम प्रतीक्षालय के अंदर बैठते है और अगर शाम की बात करे तो यह असामाजिक तत्वों का डेरा हो जाता हैय़ यात्री प्रतीक्षालय की छत पर गंदगी का अंबार देखने को मिल जायेगा। वही शराब की बोतलें टूटी हुई चारो ओर दिखाई देती है। (Video) ऊपर से ऊपर कचरे का अम्बार यह लगा हुआ है। जिसके कारण चारों और जलकुंभी जैसी स्थिति दिखाई देती है। मगर प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा । वही स्थानीय लोगो के द्वारा कई बार शिकायत भी की गई मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है

Chhattisgarh में कोरोना संक्रमण की दर 0.32 प्रतिशत, 5 जिलों में संक्रमम का एक भी मामला नहीं, कल मात्र 90 नए केस, कोई मृत्यु नही

यात्री प्रतीक्षालय के लिए किसी तरह का कोई प्रयास नहीं

सरकार आई और चली गई मगर इस यात्री प्रतीक्षालय के लिए किसी तरह का कोई भी प्रयास नहीं किया गया। सरकार द्वारा लाखों खर्च कर यात्री प्रतीक्षालय बना तो दिया गया। मगर बिना रख रखाव के यह प्रतीक्षालय अब खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। वही जनप्रतिनिधियो की भी लापरवाही उजागर होती हुई दिख रही है। अब देखना होगा कि सरकार प्रतीक्षालय को बचाने के लिए किस प्रकार की पहल करती है या फिर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button