छत्तीसगढ़राजनांदगांव

चुनावी घोषणा पत्र पर चर्चा, विभिन्न वर्गों से मिलकर बीजेपी ले रही राय

गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव लगभग नवंबर में होना तय है।  वहीं अपनी जन घोषणा पत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी कशमकश कर रही है, क्योंकि कई ऐसे मुद्दे हैं ।जिन्हें भारतीय जनता पार्टी अपने जन घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए लोगों से मिल रही हैं और उनसे राय ली जा रही है। 

विधानसभा 2023 के चुनाव घोषणा पत्र समिति के सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवरतन शर्मा , राजनांदगांव के पूर्व सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव भी डोंगरगढ़ के एकदिवसीय दौरे पर थे । यहां पर वे विद्यार्थियों, मितानिन, व्यापारी वर्ग, पेंशनर एसोसिएशन, कंडरा समाज, कुंभकार समाज के लोगों से मुलाकात कर चुनावी घोषणा पत्र के संबंध में चर्चा किए। भारतीय जनता पार्टी को अपनी घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए विशेष मुद्दे होने चाहिए। इसलिए लगातार जनता तक पहुंच रहे हैं। मीडिया से  शर्मा ने कांग्रेस के बेरोजगारी भत्ता को लेकर छलने ठगने वाला सरकार बताया।

Related Articles

Back to top button