देश - विदेश

बाजार में आ रहे हैं दो दमदार IPO, आज से लगेगी बोली, कहां मिलेगा पैसा बनाने का मौका?

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लोग पैसा गंवा भी सकते हैं और पैसा कमा भी सकते हैं. शेयर बाजार में आप क्या स्टेप लेते हैं, वही आपके पैसा कमाने और पैसा गंवाने का कारण बनता है. वहीं इन दिनों लगातार कोई न कोई आईपीओ शेयर बाजार में दस्तक दे रहा है. अब शेयर बाजार में नए आईपीओ भी लाइन में हैं जो फंड उठा रहे हैं. ऐसे में आज दो नए आईपीओ के लिए बोली लगने वाली है, जो करोड़ों रुपयों का फंड उठाने वाले हैं. ऐसे में लोग किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले अपना सलाहकार से सलाह जरूर लें. आइए जानते हैं दो नए आईपीओ के बारे में…

आईपीओ

IRM Energy IPO
IRM Energy का आईपीओ 18 अक्टूबर से खुलेगा और 20 अक्टूबर को क्लोज होगा. कंपनी की ओर से इस आईपीओ से 545.40 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. इसके साथ ही कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 480 रुपये से 505 रुपये का प्राइज बैंड रखा है. 31 अक्टूबर तक कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं इस आईपीओ के जरिए कंपनी की ओर से 1.08 करोड़ शेयर फ्रेश इश्यू किए जा रहे हैं. बता दें कि कंपनी नेचुरल गैस डिस्ट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट के तहत काम करती है.

WomanCart IPO
WomanCart का IPO एक एसएमई आईपीओ है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी की ओर से 9.56 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. वहीं ये आईपीओ भी 18 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और 20 अक्टूबर को क्लोज होगा. इस आईपीओ के लिए 86 रुपये का प्राइज बैंड रखा गया है. वहीं 11.12 लाख शेयर कंपनी की ओर से जारी किए जाएंगे. वुमनकार्ट एक ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म है जो स्किन, बाल, शरीर आदि के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट बेचती है.

Related Articles

Back to top button