छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: क्या प्रदेश में खुलेंगे स्कूल? शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान आया सामने, कही ये बात

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश में कोरोना केस कम हुआ है। इसके बावजूद अभी तक स्कूलों को नहीं खोला गया है। शिक्षकों के लिए स्कूल खोल दिये गये हैं। लेकिन छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस पहले की तरह सुचारू रूप से चल रही है।

इस बीच स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज स्कूल खोले जाने को लेकर बयान दिया।(Chhattisgarh) मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों के बाद प्रदेश में कोरोना का केस कम हुआ है। हमें अभी भी सावधानी रखनी होगी। तीसरी लहर की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए कोई भी फैसला नहीं ले सकते हैं।

(Chhattisgarh) इस दौरान मंत्री ने प्रदेश में स्कूलों में बच्चों की कक्षाओं की शुरूआत अभी नहीं करने की बात कही है। मंत्री ने कहा कि इसे लेकर अभी विचार नहीं किया गया है। फिलहाल छत्तीसगढ़ में अभी स्कूलों में कक्षाओं की शुरुआत नहीं होगी। सरकार ने इस पर अभी कोई विचार नहीं किया है। इंटरनेट की सुविधा ना होने की वजह से प्रदेश के वनांचल इलाके में जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है। वहां मोहल्ला क्लास लग रही है।

Related Articles

Back to top button