क्राईम

Arrest: अश्लील वीडियो बनाकर हनीट्रैप में फंसाया, फिरौती में मांगे 5 लाख रुपए, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

जयपुर। (Arrest) राजस्थान में भरतपुर में पुलिस हनीट्रैप में फंसाकर लोगों को लाखों रुपये की मांगने वाला का पर्दाफाश किया है. इस गैंग में शामिल एक महिला समेत पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियो के पास से 1.20 लाख रुपए बरामद किए हैं, इनसे पूछताछ जारी है.काफी समय ये लोग हनीट्रैप की वारदात को अंजाम दे रहे थे.

जानकारी के मुताबिक यह मामला नगर थाना इलाके का है. गैंग में शामिल महिला अपने पति और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर एक शख्स को हनीट्रैप के जाल में फंसाकर अपहरण किया था. इसके बाद उसके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू किया. शख्स के परिजनों से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी, जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने थाने में की. पुलिस ने टीम गठित कर गैंग में शामिल महिला सहित चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

Korba: हवलदार की बदतमीजी, नशे के धुत में दुकान में घूसकर किया अभद्र व्यवहार, 1 घंटे तक सड़क पर तमाशा

अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल

बताया जा रहा है कि महिला पहले लोगों को अपने जाल में फंसाती थी. फिर अश्लील वीडियो बनाकर अपनी गैंग के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लेते, फिर परिजनों से फिरौती की मांग करते थे. गिरफ्तार गैंग के बदमाशों की पहचान संजीदा व उसका पति ताहिर, असलम और उमरदीन के तौर पर हुई है. अब पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिकएक शिकायत दर्ज हुई थी. जिसमें एक महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसा कर अपहरण कर लिया है. उससे 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है. इस पर पुलिस ने टीम गठित कर दबिश दी और गैंग में शामिल महिला सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि इन बदमाशों ने हनीट्रैप की कई वारदातों को अंजाम दिया है.

अपहरण के बाद मांगी 5 लाख रुपए की फिरौती

पुलिस ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के गांव भूतका निवासी इरफान के पास संजीदा नाम की महिला का फोन आया. उसने पहले इरफान से दोस्ती की, फिर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद एकांत में मिलने के लिए बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए. फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया और परिजनों से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी

Related Articles

Back to top button