देश - विदेश

जन आंदोलन में बदल रहा है ‘आजादी का अमृत महोत्सव’: पीएम मोदी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ एक जन आंदोलन में तब्दील हो रहा है और उन्होंने लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर के रूप में ‘तिरंगा’ लगाने का आग्रह किया।

मोदी ने अपने मन की बात रेडियो प्रसारण में कहा कि 13 से 15 अगस्त तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत एक विशेष आंदोलन ‘हर घर तिरंगा’ का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “आइए हम अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाएं।”

मोदी ने लोगों से 2-15 अगस्त तक के तिरंगे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगाने का भी आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह खुश हैं कि महोत्सव एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है।

उन्होंने कहा, “देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों में जीवन के सभी क्षेत्रों और समाज के हर वर्ग के लोग भाग ले रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “जब भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे करेगा, तो हम सभी एक गौरवशाली और ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button